scorecardresearch
 

मैं किसी का मोहरा नहीं: दिनेश त्रिवेदी

रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और वह किसी के मोहरा नहीं है.

Advertisement
X
दिनेश त्रिवेदी
दिनेश त्रिवेदी

Advertisement

रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और वह किसी के मोहरा नहीं है.

त्रिवेदी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सभी लोग अपनी भूमिका निभाते हैं. मैंने भी अपनी भूमिका निभाई. मेरा जो कर्तव्य था, मैंने उसे निभाया.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी के मोहरा बन गए, उन्होंने कहा कि मैं किसी का मोहरा नहीं, मैंने अपना दायित्व निभाया है.

इस्तीफा प्रकरण पर पार्टी या किसी सहयोगी से शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है. लोगों से मिले समर्थन से मैं अभिभूत हूं. यात्री किराये में प्रस्तावित वृद्धि को अभी भी सही ठहराने के सवाल से बचते हुए त्रिवेदी ने कहा कि वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या वह उनकी जगह बनाए जाने वाले नए रेल मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कल राष्ट्रपति भवन जायेंगे, पूर्व रेल मंत्री ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. गौरतलब है कि 61 वर्षीय त्रिवेदी ने रविवार रात रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही पिछले पांच दिन से जारी इस्तीफा प्रकरण का पटाक्षेप हो गया. रेल बजट में यात्री किराया बढ़ाये जाने के कारण तृणमूल कांग्रेस त्रिवेदी से नाराज थी.

Advertisement
Advertisement