scorecardresearch
 

असम में बाढ़, PM ने 500 करोड़ के राहत पैकेज का एलान

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया. प्रधानमंत्री के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया. प्रधानमंत्री के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

सोमवार को राज्‍य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, कांग्रेस की प्रदेश समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता और राज्य के कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष असम पहुंचने पर अगवानी की.

ये सभी विशिष्ट व्यक्ति वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टरों में सवार होकर मजुली नदी द्वीप और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित ऊपरी असम के जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. मनमोहन और सोनिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया.

Advertisement
Advertisement