scorecardresearch
 

UPA के पार्टियों को डिनर दे रहे हैं मनमोहन

कांग्रेस और तृणमूल के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संप्रग के घटक दलों के लिए मंगलवार को रात्रिभोज आयोजित कर रहे हैं.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

Advertisement

कांग्रेस और तृणमूल के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संप्रग के घटक दलों के लिए मंगलवार को रात्रिभोज आयोजित कर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि रात्रिभोज आज ही होने वाला था लेकिन अब इसे कल तक के लिए टाल दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक सिंह ने संप्रग के घटक दलों के नेताओं को अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है.

प्रधानमंत्री यह रात्रिभोज ऐसे समय दे रहे हैं, जब तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ मुद्दों पर गैर कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के साथ हैं. इनमें खुदरा क्षेत्र का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) शामिल हैं. वह गैर संप्रग दलों से भी संपर्क साध रही हैं.

संप्रग में कांग्रेस के बाद तृणमूल दूसरा सबसे बडा घटक दल है. ममता को शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. उन्होंने पहले न्यौता स्वीकार लिया था लेकिन अब वह पार्टी के अन्य नेताओं को वहां भेज रही हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों में सपा की जबर्दस्त जीत के बाद तीसरे मोर्चे के गठन की सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है. प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हालांकि आज कहा कि फिलहाल मोर्चा बनाने का कोई प्रयास नहीं है. उन्होंने ममता और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने को स्थापित परंपरा का हिस्सा बताया.

Advertisement
Advertisement