कांग्रेस और तृणमूल के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संप्रग के घटक दलों के लिए मंगलवार को रात्रिभोज आयोजित कर रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि रात्रिभोज आज ही होने वाला था लेकिन अब इसे कल तक के लिए टाल दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक सिंह ने संप्रग के घटक दलों के नेताओं को अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है.
प्रधानमंत्री यह रात्रिभोज ऐसे समय दे रहे हैं, जब तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ मुद्दों पर गैर कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के साथ हैं. इनमें खुदरा क्षेत्र का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केन्द्र (एनसीटीसी) शामिल हैं. वह गैर संप्रग दलों से भी संपर्क साध रही हैं.
संप्रग में कांग्रेस के बाद तृणमूल दूसरा सबसे बडा घटक दल है. ममता को शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. उन्होंने पहले न्यौता स्वीकार लिया था लेकिन अब वह पार्टी के अन्य नेताओं को वहां भेज रही हैं.
उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों में सपा की जबर्दस्त जीत के बाद तीसरे मोर्चे के गठन की सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है. प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हालांकि आज कहा कि फिलहाल मोर्चा बनाने का कोई प्रयास नहीं है. उन्होंने ममता और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने को स्थापित परंपरा का हिस्सा बताया.