scorecardresearch
 

PM ने समिति गठित की, ‘गार’ पर दिशा-निर्देश सितंबर तक

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विवादास्पद सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) के नये दिशानिर्देश तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया जो इसके कार्यान्वयन के लिए 30 सितंबर तक पूरा खाका तैयार करेगी.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विवादास्पद सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम (गार) के नये दिशानिर्देश तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया जो इसके कार्यान्वयन के लिए 30 सितंबर तक पूरा खाका तैयार करेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने इस समिति का गठन ऐसे समय किया है जबकि पखवाड़ा भर पहले ही वित्त मंत्रालय ने गार पर मसौदा दिशा निर्देश जारी कर दिये थे.
सिंह ने जो चार सदस्यीय समिति गठित की है उसकी अध्यक्षता आईसीआरआईईआर के प्रमुख तथा कर विशेषज्ञ पार्थसारथी शोम करेंगे. समिति सभी भागीदारों से विचार विमर्श कर उनकी राय लेने के बाद अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, प्रधानमंत्री ने गार पर विशेष समिति के गठन को मंजूरी दी है जो सभी संबद्ध पक्षों से विचार विमर्श करेगी और गार दिशा निर्देशों को अंतिम रूप देगी.

इसमें कहा गया है, समिति परामर्श प्रक्रिया का प्रबंधन करेगी और मसौदा गार दिशा निर्देशों को अंतिम रूप देगी, वित्त मंत्रालय ने पखवाड़ा भर पहले ही मसौदा दिशा निर्देश जारी किए थे. लेकिन, वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे प्रधानमंत्री सिंह ने खुद को इससे अलग करते हुए कहा था कि उन्होंने इसे मंजूरी नहीं दी.

Advertisement

तत्कालीन वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2012-13 के बजट में गार का प्रस्ताव किया था ताकि कर चोरी पर काबू पाया जा सके. हालांकि विदेशी निवेशकों के विरोध को देखते हुए इसका कार्यान्वयन अगले साल अप्रैल तक टाल दिया गया.

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है, अनेक और मोर्चों पर अधिक स्पष्टता की जरूरत है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने विशेष समिति गठित की है जिससे परामर्श प्रक्रिया में तकनीकी विशेषज्ञता तथा पारदर्शिता आएगी.

इसमें कहा गया है, गार को एक साल के लिए 2013 तक टालना स्वागतयोग्य कदम है. गार के प्रावधानों पर विचार विमर्श के लिए व्यापक परामर्श प्रक्रिया जरूरी है ताकि इसके परिचालन पर सुविज्ञ चर्चा हो सके.

नई समिति में इरडा के पूर्व चेयरमैन एन रंगाचारी, प्रोफेसर अजय शाह, राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता को सदस्य बनाया गया है. समिति की संदर्भ शर्तों में कहा गया है कि उसका कार्य आम जनता और संबद्ध पक्षों से मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी दिशानिर्देशों के मसौदे पर उनके विचार और टिप्पणियां प्राप्त करना होगा.

समिति प्राप्त विचारों और टिप्पणियों के आधार पर 31 अगस्त तक फिर से नया मसौदा जारी करेगी और उसपर संबद्ध पक्षों और जनता से उनके विचार एवं टिप्पणियां आमंत्रित करेगी.

Advertisement

समिति की नियम शर्तों के अनुसार दिशानिर्देशों के दूसरे मसौदे पर समिति व्यापक विचार विमर्श करेगी और इन्हें अंतिम रुप देने के साथ-साथ इनके क्रियान्वयन का रास्ता भी तय करेगी.

Advertisement
Advertisement