scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री को कोयला घोटाले की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए: भाजपा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बंदारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला घोटाले से सरकारी खजाने को हुए नुकसान की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बंदारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोयला घोटाले से सरकारी खजाने को हुए नुकसान की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

दत्रात्रेय ने कहा कि जब कोयला मंत्रालय प्रधानमंत्री के पास था तब कोयला ब्लॉक का निजी कंपनियों को आवंटन में पारदर्शिता के अभाव और वैज्ञानिक प्रक्रिया नहीं अपनाने से सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ.

भाजपा नेता ने कहा कि जब कोयला ब्लॉकों का आवंटन हुआ तब प्रधानमंत्री के पास कोयला मंत्रालय का प्रभार था, ऐसे में उन्हें इस घोटाले की जिम्मेदारी लेनी होगी.

उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट और उसकी प्रतिकूल टिप्पणी को खारिज करना इस संस्था का अपमान है और कोयला घोटला संप्रग सरकार के अन्य घोटालों से बड़ा घोटाला है.

पृथक तेलंगाना राज्य की मांग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा की आंध्रप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी संसद के इस सत्र में इसके पक्ष में विधेयक पेश करने को लेकर तीन सितंबर को नयी दिल्ली में सत्ताग्रह पर बैठेंगे.

Advertisement
Advertisement