scorecardresearch
 

किंगफिशर संकट सुलझाने के प्रयास होंगे: मनमोहन

संकट में फंसी किंगफिशर एयरलाइंस के निजात पाने के प्रयासों को बल मिला है, क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार निजी कैरियर की मदद के लिए तरीके खोजेगी.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

संकट में फंसी किंगफिशर एयरलाइंस के निजात पाने के प्रयासों को बल मिला है, क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार निजी कैरियर की मदद के लिए तरीके खोजेगी.

Advertisement

मनमोहन सिंह के बयान से पूर्व किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने सवाल किया था कि क्या हानि वाले मार्गों पर उड़ान भरना उनकी निजी विमानन कंपनी का ‘कर्तव्य’ है?

घाटे में चल रही एयरलाइंस ने अपनी 60 उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे सोमवार से रद्द हुईं कुल उड़ानों की संख्या 210 हो गई है. उड़ानों के रद्द होने से हजारों यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ रही है.

मनमोहन सिंह ने मालदीव से लौटते हुए विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने किंगफिशर की समस्याओं पर अपना ध्यान नहीं दिया है. जब मैं लौटूंगा तो (नागरिक उड्डयन मंत्री) व्यालार रवि से बात करूंगा.’ उन्होंने कहा कि एयरलाइंस को मदद पहुंचाने के लिए तरीके खोजे जाएंगे.

मनमोहन सिंह ने साथ ही कहा कि निजी एयरलाइंस का प्रबंधन निपुणता से होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर वे परेशानियों में फंसेंगे, तो हमें उनकी मदद करने के लिए तरीके खोजने होंगे.’ रवि ने इससे पहले कहा था कि सरकार के पास कोई राहत पैकेज लंबित नहीं है.

Advertisement
Advertisement