scorecardresearch
 

अब भारत में भी कर सकेंगे बुलेट ट्रेन की सवारी

बुलेट ट्रेन की रफ़्तार का लुत्फ़ उठाने के लिए अब जापान की दौड़ लगाना ज़रूरी नहीं. कुछ ही साल में भारत के लोग भी बुलेट ट्रेन की सवारी कर पाएंगे. सरकार ने भारतीय रेलवे को हाईटेक दौर में पहुंचाने की तैयारी कर ली है.

Advertisement
X

बुलेट ट्रेन की रफ़्तार का लुत्फ़ उठाने के लिए अब जापान की दौड़ लगाना ज़रूरी नहीं. कुछ ही साल में भारत के लोग भी बुलेट ट्रेन की सवारी कर पाएंगे. सरकार ने भारतीय रेलवे को हाईटेक दौर में पहुंचाने की तैयारी कर ली है.

Advertisement

गोली की रफ़्तार से चलने वाली ट्रेन अगर आपने सिर्फ़ फ़िल्मों में देखी है तो तैयार हो जाइए, अपने देश में जापान की रफ़्तार को महसूस करने के लिए. वो दिन अब ज़्यादा दूर नहीं जब मुंबई और अहमदाबाद के बीच गोली की रफ़्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. यानी मुंबई में बुलेट ट्रेन पर बैठिए. एक बार ट्रेन छूटी तो फिर रास्ता तूफ़ान की तरह निकल जाएगा और गाड़ी पहुंच जाएगी अहमदाबाद. साढ़े पांच सौ किलोमीटर का सफ़र सिर्फ़ दो घंटे में.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भारतीय रेलों की तरक्की का रोडमैप तैयार कर लिया है. सरकार इन परियोजनाओं को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के सहारे चलाना चाहती है. जिनमें शामिल है अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन और मुंबई के उपनगरीय इलाकों में एलिवेटेड ट्रेन कॉरीडोर.

भारी भीड़ के लिए बदनाम मुंबई की लोकल ट्रेनों का नज़ारा आने वाले सालों में बदल जाएगा. क्योंकि तब ज़मीन के साथ-साथ आसमान में भी दौड़ेगी तेज रफ़्तार रेलगाड़ी. और मुंबई के एक छोर से दूसरे छोर तक का सफ़र मिनटों में पूरा हो जाएगा. इन ट्रेनों के शुरू होने में कई साल लग सकते हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो अगले साल मार्च तक इन परियोजनाओं पर अमल शुरू हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement