scorecardresearch
 

करोड़पतियों के साथ अरबपति भी हैं मनमोहन के मंत्रिमंडल में

प्रधानमंत्री समेत दूसरे मंत्रिय़ों ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है. ब्योरा पीएमओ की वेबसाइट पर जारी किया गया है.

Advertisement
X
मनमोहन मंत्रिमंडल
मनमोहन मंत्रिमंडल

प्रधानमंत्री समेत दूसरे मंत्रिय़ों ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है. ब्योरा पीएमओ की वेबसाइट पर जारी किया गया है.

Advertisement

करीब करीब सारे मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. सिर्फ तीन मंत्रियों- विलासराव देशमुख, कृष्णा तीरथ और जयंती नटराजन की संपत्ति की जानकारी फिलहाल साइट पर उपलब्ध नहीं है.

इस जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कुल 13.2 करोड़ की संपत्ति है. साइट के मुताबिक सबसे ज्यादा संपत्ति शहरी विकास मंत्री कमलनाथ के पास है. कमलनाथ कुल 263 करोड रुपए के मालिक हैं.

चल-अचल संपत्ति का ब्योरा:
मनमोहन सिंह:
अचल संपत्ति :
कृषि भूमि - नहीं
गैर कृषि भूमि -नहीं
फ्लैट - चंडीगढ़ में 90 लाख, वसंत कुंज (दिल्ली) में 88 लाख कीमत का
चल संपत्ति:
नकद - 15 हजार रुपये
बैंक व अन्य जमा करीब 3 करोड़ 29 लाख रुपये :
वाहन- मारुति-800
आभूषण - 2,75,000 रुपये कीमत के

कपिल सिब्बल:
अचल संपत्ति
कृषि भूमि - बेंगलूर में 86 लाख रुपये और डेरा मंडी (दिल्ली) में 52 लाख रुपये की भूमि
गैर कृषि भूमि - फरीदाबाद में 1.2 करोड़ और गुड़गांव में 1.26 करोड़ कीमत की जमीन
घर-अपार्टमेंट
सिकंदराबाद में 131.46 लाख, पटना में 27 लाख, महारानी बाग (दिल्ली) में 8 करोड़ 30 लाख, गुड़गांव में 264 लाख रुपये कीमत का फ्लैट
चल संपत्ति
नकदी - करीब 3.11 लाख
बैंक, वित्तीय संस्थान और गैर वित्तीय कंपनियों में जमा - करीब 76.91 लाख रुपये
कंपनियों में बांड, डिबेंचर और शेयर - मौजूदा बाजार भाव करीब 120.87 लाख रुपये
गहने - करीब 26.17 लाख रुपये कीमत, तीन किलो सोना
अन्य परिसंपत्तियां - 464.14 लाख रुपये
वाहन - टोयोटा कोरोला, हुंडई सोनाटा, सुजुकी जीप, एनफील्ड मोटरसाइकिल, रेवा इलेक्ट्रिक कार

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल:
अचल संपत्ति - 33 करोड़ 94 लाख (खुद के नाम)
- 54 करोड़ 72 लाख (बच्चों के नाम)
चल संपत्ति - चार करोड़ 33 लाख (खुद के नाम)
- पांच करोड़ 32 लाख कीमत (बच्चों के नाम)
गैर सूचीबद्ध कंपनियों में शेयर - दो करोड़ 79 लाख (खुद के नाम)
- एक करोड़ 37 लाख मूल्य के (बच्चों के नाम)
सूचीबद्ध कंपनियों में शेयर - तीन लाख 87 हजार (खुद के नाम)
- 77 लाख 26 हजार (बच्चों के नाम)

एम वीरप्पा मोइली
परिसंपत्तियां
नकद - 5000.00
बैंक में जमा - 9,28,862.24
फिक्स्ड डिपॉजिट - 4,00,000.00
चल संपत्ति - कोई नहीं
अचल संपत्ति - कोई नहीं
देनदारी - कोई नहीं

जयपाल रेड्डी
परिसंपत्तियां
- हैदराबाद में 940 वर्ग मीटर में बना घर, महबूबनगर (आंध्र प्रदेश) में 43 हजार एकड़ कृषि भूमि
बैंक में नकदी (31-3-11 तक) - 5,98,826
देनदारी
कॉरपोरेशन बैंक का हाउसिंग लोन - 16,93,402
अन्य लोन - करीब 38,00,000

प्रणब मुखर्जी:
अचल संपत्ति: 62,58,279
चल संपत्ति: 63,06,327.92
देनदारियां : नहीं

एके एंटनी:
अचल संपत्ति : उपलब्ध नहीं
चल-उपलब्ध नहीं

पी चिदंबरम:
कुल संपत्ति : 11 करोड़ 15 लाख रुपये
देनदारियां : 1,60,000 रुपये
वाहन : फॉक्सवैगन, स्कोडा, फोर्ड फिएस्टा

एसएम कृष्णा:
कुल चल-अचल संपत्ति
5,615,560
नकद : 2,70,1304

गुलाम नबी आजाद:
अचल : 1.39 लाख रुपये
चल संपत्ति : 44,40,000 रुपये
नकद : 30,000

Advertisement
Advertisement