राकांपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि संप्रग के सहयोगी दलों के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान से हमें तकलीफ पहुंची है.
गौरतलब है कि सिंह ने सोमवार को संसद में इस बात का जिक्र किया था कि नीतियां बनाते समय और अन्य फैसले करते समय एक गठबंधन सरकार को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा था कि गठबंधन की मजबूरी के चलते मुश्किल फैसले लेने में और मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के विभिन्न मुद्दों पर सहयोगी दलों से सख्त विरोध का सामना करने के मद्देनजर उनका यह बयान आया था.
पवार ने कहा, ‘ऐसा एक भी वाकया नहीं है, जहां हमने (राकांपा) कोई अड़चन डाली हो. इस तरह के बयान से हमें दुख और बेचैनी हुई है.’
पवार ने कहा, ‘मैं राकांपा प्रमुख हूं. संसद में हमारे 15 सांसद हैं. हम पिछले सात-आठ साल से इस प्रधानमंत्री और इस सरकार के साथ काम कर रहे हैं.’