scorecardresearch
 

PPP ने रजा परवेज को बनाया PM उम्मीदवार

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)और उसके सहयोगियों दलों ने प्रधानमंत्री पद के लिए शुक्रवार को राजा परवेज अशरफ के नाम की घोषणा की.

Advertisement
X
राजा परवेज अशरफ
राजा परवेज अशरफ

Advertisement

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)और उसके सहयोगियों दलों ने प्रधानमंत्री पद के लिए शुक्रवार को राजा परवेज अशरफ के नाम की घोषणा की.
डॉन न्यूज के अनुसार यह घोषणा पीपीपी के खुर्शीद शाह, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के हैदर अब्बास रिजवी और अवामी नेशनल पार्टी के अफ्रासियाब खाटक ने की.
मादक पदार्थ निरोधक विशेष अदालत की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मखदूम शहाबुद्दीन के खिलाफ दिन में गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद पीपीपी के पास इस पद के लिए अशरफ या कमर जमान कैरा का ही विकल्प बचा था. अदालत ने शहाबुद्दीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट स्वास्थ्य मंत्री के उनके कार्यकाल के दौरान नियंत्रित दवा के आयात में कथित अनियमितता के लिए जारी किया.

खबरों में कहा गया है कि पीपीपी शीर्ष नेतृत्व ने अशरफ पर अपना ध्यान केंद्रित किया लेकिन उनकी उम्मीदवारी को लेकर आपत्तियां जतायी गई क्योंकि वह राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत में जांच का सामना कर रहे हैं. यह जांच उनके उर्जा मंत्री के कार्यकाल के दौरान बिजली परियोजनाएं किराये पर लेने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में है. सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही पीपीपी की सहयोगी पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने भी अशरफ की उम्मीदवारी का विरोध किया.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि पीपीपी के कुछ वर्गों ने कैरा का इसके मद्देनजर समर्थन किया कि उनकी छवि काफी पाक साफ है लेकिन कुछ वरिष्ठ पार्टी नेता उनके जैसे युवा नेता के तहत काम करने की संभावना के खिलाफ हैं.

Advertisement
Advertisement