पाकिस्तान की राजधानी के एक लोकप्रिय कैफे में इन दिनों भारतीय गजल गायक जगजीत सिंह की गजलें सुनाईं दे रही हैं. इसके अलावा इस कैफे में आने वाले लोग सिंह के जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं.
सिंह ने लगभग एक पखवाड़े पहले पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली के साथ एक प्रस्तुति दी थी. सिंह ब्रेन हेमरेज के बाद 18 सितंबर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं.
उनकी बीमारी के बाद से ‘चाय खाना’ कैफे की हर मेज पर विशेष पेपर मैट रखे गए हैं, जिनमें सिंह के लिए दुआ संबंधित पंक्तियां लिखी हैं.
इन पर सिंह की तस्वीर के साथ एक संदेश भी लिखा है, जिसके मुताबिक, ‘लगभग 80 एलबमों और असंख्य गानों के साथ, सिंह को भारत को तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है. उनकी हालत बहुत नाजुक है. चाय खाना उनके जल्द ठीक होने की दुआ करता है.’