scorecardresearch
 

आसिफ अली जरदारी से वार्ता संभव: कृष्णा

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की यात्रा के दौरान रविवार को सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.

Advertisement
X
एसएम कृष्णा
एसएम कृष्णा

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की यात्रा के दौरान रविवार को सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.

Advertisement

कृष्णा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'दोनों देशों के बीच सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. मुझे नहीं पता कि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए उनके पास पर्याप्त समय होगा या नहीं, लेकिन यह तय है कि प्रधानमंत्री उनके लिए दोपहर भोज आयोजित कर रहे हैं और ऐसे में कुछ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिल सकता है.'

गौरतलब है कि जरदारी रविवार को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए प्रस्थान करने से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकारी आवास पर उनसे बातचीत करेंगे और दोपहर भोज में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement