अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत शेरी रहमान ने कहा है कि पिछले साल नवंबर में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के लिए के लिए नाटो, पाकिस्तान से माफी मांगे.
पिछले साल 26 नवंबर को अफगानिस्तान से लगती पाकिस्तान की सलाला सीमा पर नाटो के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने देश से अफगानिस्तान में नाटो को आपूर्ति का मार्ग बंद कर दिया था.
आपूर्ति मार्ग फिर से खोलने पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है. शिकागो में नाटो के सम्मेलन में भी यह एक प्रमुख मुद्दा रहा.
सम्मेलन के दौरान रहमान ने 'जियो न्यूज' से कहा कि पाकिस्तान अपनी इस मांग पर अड़ा हुआ है कि हमले के लिए नाटो उससे माफी मांगे.