कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच टकराव के बीच प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा कि संविधान यह स्पष्ट करता है कि देश का शासन पाकिस्तानी जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से संचालित होगा.
कानून मंत्री फारूख एच नाइक के साथ मुलाकात के दौरान अशरफ ने कहा कि सरकार संविधान के निर्देशों के मुताबिक कानून की सर्वोच्चता में यकीन रखती है. उन्होंने कहा कि संविधान में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की भूमिका स्प्ष्ट तौर पर दी हुई है.