पाकिस्तान के 19 वर्षीय युवक को नई दिल्ली में संसद भवन के निकट गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार की रात वह राष्ट्रपति भवन में घुसने का प्रयास कर रहा था. युवक की पहचान अफताब खान के रूप में की गई है और वह इस्लामाबाद का रहने वाला है. उसे बुधवार की रात लगभग 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) सेजू पी. कुरुविल्ला ने बताया, 'जब उसे रोका गया, उसने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि उसका पासपोर्ट और वीजा अंबाला में खो गया है. वह मदद मांगने के लिए भारत की राष्ट्रपति से मिलना चाहता है. वह चाहता है कि उसकी वीजा अवधि बढ़ा दी जाए.'
पाकिस्तानी युवक के पास यात्रा संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर उसे विदेशी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. कुरुविल्ला ने कहा, 'हम युवक से पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसके पास से कोई तथ्यपूर्ण दस्तावेज नहीं मिला है. हम उसके दावों का सत्यापन भी कर रहे हैं.'