46 साल बाद पाकिस्तान से एक माफी आई है और वो माफी है पाकिस्तानी एयरफोर्स के पूर्व पायलट कैस मजहर हुसैन की, जिन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के एक मालवाहक विमान को मार गिराया था.
कैस ने उस हिंदुस्तानी विमान पायलट जहांगीर इंजीनियर की बेटी फरीदा सिंह को ई-मेल भेजकर संपर्क साधा और 46 साल पुरानी घटना पर अफसोस जताया.
कैस के मुताबिक, 1965 के युद्ध के दौरान एक भारतीय विमान कच्छ के रन में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घूम रहा था. उस समय वो विमान तीन हजार फीट की ऊंचाई पर था. तभी कैस मजहर को उनके अधिकारियों का निर्देश मिला कि जहाज को मार गिराओ. मजहर ने वैसा ही किया. लेकिन बाद में जब मजहर को पता चला कि वो एक सिविल विमान था, तो उन्हें बहुत दुख हुआ.
पाकिस्तानी एयरफोर्स के पूर्व पायलट कैस मजहर हुसैन की माफी को भारतीय पायलट की बेटी ने सलाम किया है. आजतक के संवाददाता अभिसार शर्मा से बात करते हुए जहांगीर इंजीनियर की बेटी फरीदा सिंह ने कहा कि कैस की माफी उनकी बहादुरी को दिखाता है. और जब भी वो कैस से मिलेंगी तो बताएंगी कि कैसे उनके पिता भी एक बहादुर फौजी थे.