scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में 'एक था टाइगर' का प्रोमो बैन

पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के कारनामे भला जैसे भी हों. लेकिन पाकिस्तान को आईएसआई की आलोचना जरा भी बर्दास्त नहीं और इसी वजह से पाकिस्तान ने अपने केबल ऑपरेटरों को सलमान खान और कैटरीना कैफ की नई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का प्रोमो दिखाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X

पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के कारनामे भला जैसे भी हों. लेकिन पाकिस्तान को आईएसआई की आलोचना जरा भी बर्दास्त नहीं और इसी वजह से पाकिस्तान ने अपने केबल ऑपरेटरों को सलमान खान और कैटरीना कैफ की नई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का प्रोमो दिखाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

दरअसल पाकिस्तान को 'एक था टाइगर फिल्म' के बारे में ऐसी जानकारियां मिलीं कि इस फिल्म के जरिए आईएसआई की इमेज को खराब करने की कोशिश की जाएगी. फिर क्या था पाकिस्तान में इस फिल्म के प्रोमो पर बैन लगा दिया गया.

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी ऑथारिटी ने सभी टीवी चैनल और केबल ऑपरेटरों को एक पत्र लिखा है. इसके मुताबिक 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म- 'एक था टाइगर' आईएसआई के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म का मकसद पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी की छवि को खराब करना है. इसलिए सभी चैनल-एक था टाइगर का प्रोमो या रिव्यू न दिखाएं. ये मामला देश की छवि से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी भी किस्म की कोताही नहीं की जाए.

साफ है कि पाकिस्तान को अपने खुफिया एजेंसी की छवि की कितनी परवाह है. फिर चाहे उसके कारनामे जैसे भी हों. वैसे ये पहला मौका नहीं जब पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर पाबंदी लगाई हो. इस साल मार्च में सैफ अली खान की फिल्म 'एजेंट विनोद' पर भी ये कहते हुए बैन लगा दिया था कि फिल्म में आईएसआई की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है.

Advertisement

पहले 'एजेंट विनोद' और अब 'एक था टाइगर' पर बैन लगा कर पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि फिल्म चाहे जैसी भी बनाओ लेकिन आईएसआई का नाम बदनाम ना करो.

Advertisement
Advertisement