scorecardresearch
 

पाक में कसाब 'हीरो', तासिर का हत्‍यारा 'नवाब'

इंटरनेट पर आज कल एक पाकिस्तानी गीत ने धूम मचा रखी है जो आतंकवादियों पर रुख पर कुछ तीखे सवाल खड़ा कर सियासी रहनुमाओं से ले कर आम अवाम सभी को अपने गिरेबां में झांकने के लिए प्रेरित करता है.

Advertisement
X
कसाब
कसाब

इंटरनेट पर आज कल एक पाकिस्तानी गीत ने धूम मचा रखी है जो आतंकवादियों पर रुख पर कुछ तीखे सवाल खड़ा कर सियासी रहनुमाओं से ले कर आम अवाम सभी को अपने गिरेबां में झांकने के लिए प्रेरित करता है.

Advertisement

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

इस पाकिस्तानी गीत में सवाल किया गया है कि मुंबई हमले में अकेले जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब से क्यों पाकिस्तान में है ‘हीरो’ जैसा दर्जा और क्यों पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे के साथ हो रहा है किसी ‘नवाब’ जैसा सलूक. सप्ताहांत को लाहौर आधारित बेगैरत ब्रिगेड ने अपना एकल गीत ‘आलू अंडे’ पेश किया. इसमें पाकिस्तानी सियासत और पाकिस्तानी मनोविज्ञान पर तीखी टिप्पणी की गई है.

देखें 26/11 पर विशेष कवरेज

गीत का वीडियो की शुरूआत कुछ अजीब सी है. स्कूल यूनीफार्म में तीन लड़के अपनी मां से शिकायत कर रहे हैं कि लंच में वह क्यों ‘आलू अंडे’ पैक कर रही है. लेकिन बाद के तीन मिनट में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के शरीफ बंधु से ले कर ‘खुबसूरत दिखने वाले दकियानुसी’ इमरान खां सबकी खिंचाई की गई है.

Advertisement

अंग्रेजी सबटाइटल के साथ पंजाबी में गाए गए इस गीत में गायब अली आफताब सईद इसपर मायूसी जताते हैं कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित पाकिस्तानी भौतिक शास्त्री अब्दुस सलाम को ज्यादातर लोगों ने भुला दिया जबकि तासीर के कातिल मुमताज कादरी और कसाब को नायक बनाया जा रहा है. गीत के लफ्ज दिलो-दिमाग में सीधे चुभते हैं.

बहरहाल, बैंड ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. इसी लिए उसने बीच बीच में तख्तियां पेश की हैं ताकि अगर कोई उसे समझ नहीं पाता तो इन तख्तियों से उसे बात समझ में आ जाए. इन में से एक तख्ती कुछ इस तरह है: ‘नवाज शरीफ बाई बाई, पापा कियानी नो लाइकी यू.’

Advertisement
Advertisement