scorecardresearch
 

पाकिस्तान के साथ चुनौतीपूर्ण लेकिन महत्वपूर्ण रिश्ते: हिलेरी

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इस्लामाबाद के साथ काम करने के ओबामा प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा है कि उनके देश के पाकिस्तान के साथ चुनौतीपूर्ण लेकिन महत्वपूर्ण रिश्ते हैं.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इस्लामाबाद के साथ काम करने के ओबामा प्रशासन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा है कि उनके देश के पाकिस्तान के साथ चुनौतीपूर्ण लेकिन महत्वपूर्ण रिश्ते हैं.

Advertisement

हिलेरी ने अमेरिकी कांग्रेस की सुनवाई में सांसदो से कहा, ‘हमारे पाकिस्तान के साथ चुनौतीपूर्ण लेकिन महत्वपूर्ण रिश्ते हैं और हम आतंकवाद के मुकाबले आर्थिक स्थिरता और क्षेत्रीय सहयोग सहित आपसी हितों के मुद्दों पर काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.’

अगले दो दिन में हिलेरी कांग्रेस की कई समितियों के समक्ष विदेश विभाग के बजट के समक्ष गवाही देंगी.

अफगानिस्तान के बारे में हिलेरी ने कहा कि इस साल के अनुरोध से इस समय चल रहे हस्तांतरण की प्रक्रिया को मदद मिलेगी जो अफगानों को अपने भविष्य के बारे में जिम्मेदारी लेने में मदद करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वह कभी भी उन आतंकवादियों के लिये सुरक्षित पनाहगाह नहीं बनने देगी जो अमेरिकी हितों को लक्ष्य बनाते हैं.

Advertisement
Advertisement