भारत की ओर से अग्नि-5 के सफल परीक्षण पर पाकिस्तान ने कहा है कि उसे पहले ही इस परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन उसने दक्षिण एशिया में हथियारों की होड़ को लेकर अपनी ‘चिंता’ दोहराई.
भारत ने गुरुवार सुबह परमाणु क्षमता से लैस अंतर.महाद्वीपीय मिसाइल अग्नि-पांच का सफल परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता पांच हजार किलोमीटर है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने कहा कि इस परीक्षण की जानकारी हमें दी गई थी. भारत के साथ मई, 2005 में हुए एक समझौते के तहत यह जानकारी दी गई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह समझौता बैलेस्टिक मिसाइलों के परीक्षण की पूर्व में सूचना देने से जुड़ा है.
इसके साथ ही खान ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही इस क्षेत्र में हथियारों की होड़ को लेकर अपनी ‘चिंताओं’ को स्पष्ट कर चुका है.