scorecardresearch
 

गिलानी मामले में अपील करेंगे: पाकिस्तानी मंत्री

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अवमानना का दोषी करार देने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी. पाकिस्तान की एक मंत्री ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अवमानना का दोषी करार देने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी. पाकिस्तान की एक मंत्री ने यह जानकारी दी.

Advertisement

गिलानी को अवमानना मामले में गुरुवार को दोषी ठहराया गया था. टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' की रपट के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में इस निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए याचिका दायर की जाएगी. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

गिलानी को न्यायालय के निर्देश के बावजूद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को दोबारा खोलने के लिए स्विस अधिकारियों को पत्र न लिखने पर गुरुवार को अवमानना का दोषी ठहराया गया है.

गिलानी के वकील एतजाज अहसन के सहायक गौहर खान ने बताया कि पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाए जाने के बाद अवान ने कहा कि इससे पाकिस्तान के लोकतंत्र को धक्का पहुंचा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुल्क किसी तरह का जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को हमेशा सताया गया है.'

Advertisement
Advertisement