पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा है कि उनके देश में इंजीनियरिग, ऊर्जा, विनिर्माण और बागवानी जैसे क्षेत्रों में निवेश की काफी गुंजाइश है.
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के मुताबिक निवेश बोर्ड (बीओआई) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंगलवार को अशरफ ने कहा कि बीओआई द्वारा निवेशकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तांतरण के प्रयास से एक सकातात्मक संदेश जाएगा और विदेशी निवेशकों का हौसला बढ़ेगा और पाकिस्तान एक आकर्षक निवेशगाह बन सकेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान एक उदारवादी अर्थव्यवस्था है, यहां देसी और विदेशी निवेशकों के साथ समान व्यवहार किया जाता है, और यहां के ज्यादातर क्षेत्र निवेश के लिए खुले हुए हैं.