पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान से सटे कबायली इलाके बजौर में एक अभियान के दौरान 18 तालिबानी लड़कों को मार गिराया. इनमें दो स्वयंभू शीर्ष कमांडर थे.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बजौर एजेंसी के बतवार इलाके में चल रहे एक सैनिक अभियान के दौरान 18 तालीबानी लड़ाके मारे गए. इनमें तहरीक ए तालिबान के स्वात इलाके के दो स्वयंभू कमांडर शामिल हैं.
इस इलाके में सुरक्षा बलों और तालिबानी लड़ाकों के बीच संघर्ष एक सप्ताह पहले उस समय शुरू हुआ जब अफगानिस्तान में डेरा जमाए पाकिस्तानी आतंकियों ने सीमा चौकियों और गांवों पर हमला किया। सुरक्षा बलों ने भी उनके हमले का जवाब दिया.
इलाके से मिली खबरों के मुताबिक पिछले छह दिन से चल रहे संघर्ष में तकरीबन 60 उग्रवादी मारे गए हैं. इस दौरान छह सैनिकों और कई कबायली स्वयंसेवकों की भी मौत हो गई. हालांकि तालिबान ने सेना के दावे का खंडन किया है. उनका कहना है कि उन्होंने 30 सैनिक मार डाले और अपने कुछ लड़ाके गंवाए.