scorecardresearch
 

ओसामा को मार गिराने ISI ने की थी अमेरिका की मदद

आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के करीब एक साल बाद पाकिस्तान की आईएसआई ने दावा किया है कि उसने अलकायदा आतंकी को ढूंढने में अमेरिका की मदद की थी.

Advertisement
X

आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के करीब एक साल बाद पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) ने दावा किया है कि उसने अलकायदा आतंकी को ढूंढने में अमेरिका की मदद की थी.

Advertisement

अमेरिकी कमांडोज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में दो मई को ओसामा को उसके ठिकाने पर मार गिराया था. इसके बाद अमेरिका व पाकिस्तान के संबंधों में तनाव आ गया था.

आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'वाशिंगटन पोस्ट' से कहा, 'ओसामा के ठिकाने की जानकारी वास्तव में हमने दी थी.' वाशिंगटन ने आईएसआई के इस दावे पर संशय जताया है.

ओसामा के ठिकाने पर अमेरिका के गोपनीय हेलीकॉप्टरों की उड़ान के बाद पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि उसे बीते छह साल से यहां ओसामा की मौजूदगी के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. शुक्रवार को आईएसआई के दो अधिकारियों ने दैनिक से बात की.

एक का कहना था कि आईएसआई के नए प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीर उल-इस्लाम इस जासूसी एजेंसी की अंतर्राष्ट्रीय छवि सुधारना चाहते हैं.

अधिकारी ने कहा, 'दुनिया में कहीं पर भी अलकायदा के खिलाफ कार्रवाई हमारी मदद से हुई है.'

Advertisement

दूसरे अधिकारी ने कहा कि आईएसआई ने सीआईए को एक सेलफोन नंबर दिया था जिससे अलकायदा दूत अबु अहमद अल-कुवैत तक पहुंचने में मदद मिली.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि नवंबर 2010 में उन्होंने सीआईए को यह नंबर दिया. साथ ही यह जानकारी भी दी कि ओसामा को अंतिम बार एबटाबाद में देखा गया.

उनका दावा था कि वह नहीं जानते थे कि वह नंबर अलकायदा दूत का है. वैसे सीआईए के लोगों ने इस संबंध में बाद में पाकिस्तानियों को कोई जानकारी नहीं दी.

अधिकारियों ने कहा कि सीआईए को पता था कि यह नंबर किसका है. दूसरे अधिकारी ने इसे घोर विश्वासघात की कहानी बताया.

Advertisement
Advertisement