अमेरिका ने पाकिस्तान से ईरान के साथ गैस पाइपलाइन के निर्माण पर आगे बढ़ने की योजना पर दोबारा सोचने के लिए कहा है और इस्लामाबाद को चेतावनी दी है कि तेहरान ‘भरोसे के लायक सहयोगी नहीं है. अमेरिका के इस बयान से एक दिन पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन पर अमेरिकी रूख अपनाने से इंकार करते हुए कहा था कि इस्लामाबाद इस परियोजना पर आगे बढ़ेगा.
इस जटिल मुद्दे पर दोनों देश टकराव की ओर बढ़ते प्रतीत होते हैं. बुधवार को विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अगर पाकिस्तान इस गैस पाइपलाइन परियोजना पर आगे बढ़ता है तो इसके खतरनाक नतीजे होंगे. इस्लामाबाद को लगता है कि यह ओबामा प्रशासन की कड़ी चेतावनी है.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि हम जो बात बहुत पहले से कह रहे हैं, विदेश मंत्री ने उससे अलग कुछ कहा है. आप जानते हैं कि हम इसे अच्छा विचार नहीं मानते. विदेश मंत्री ने यह बात स्पष्ट कर दी है.