scorecardresearch
 

पाकिस्तान के भारत को सूचित करने से अमेरिका खुश

अमेरिका ने पाकिस्तान द्वारा हत्फ-4 शाहीन 1-ए मिसाइल के परीक्षण से पहले भारत को सूचित किए जाने पर खुशी जताई है.

Advertisement
X

अमेरिका ने पाकिस्तान द्वारा हत्फ-4 शाहीन 1-ए मिसाइल के परीक्षण से पहले भारत को सूचित किए जाने पर खुशी जताई है. भारत की ओर से अग्नि-5 का परीक्षण किए जाने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद पाकिस्तान ने यह परीक्षण किया.

Advertisement

अमेरिका का कहना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान ने परीक्षण से पहले भारत को सूचित किया.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, हमने स्पष्ट तौर पर उन्हें भी वही संदेश दिया जो भारतीय परीक्षण के समय भारत को दिया था कि परमाणु क्षमता सम्पन्न सभी राष्ट्रों को परमाणु और मिसाइल क्षमताओं के सम्बंध में संयम बरतना चाहिए.'

परीक्षण पर अमेरिकी रुख के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम समझते हैं कि यह योजनाबद्ध परीक्षण था. पाकिस्तान का कहना है कि उनका यह परीक्षण भारतीय परीक्षण की प्रतिक्रिया नहीं था.'

नूलैंड ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने परीक्षण से पहले भारत को इस संबंध में सूचित किया और हम जैसा कि आप जानते हैं, चाहते हैं कि दोनों देश साथ में काम करना जारी रखें और अपनी बातचीत में सुधार करें.'

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने इस परीक्षण से पहले अमेरिका को सूचित किया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि हमारे पास किस तरह की पूर्व सूचना आई थी.'

उन्होंने कहा, 'मैं मानती हूं कि हमें कुछ जानकारी थी क्योंकि मैं जानती थी कि उन्होंने परीक्षण से पहले भारत सरकार से संपर्क किया.'

पाकिस्तान ने बुधवार को कहा था कि उसने हत्फ-4 शाहीन-1 मिसाइल का अरब सागर में सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल परम्परागत व परमाणु मुखास्त्र वहन कर सकती है. सेना के मुताबिक मिसाइल की मारक क्षमता पूर्व के मिसाइल संस्करणों से उन्नत है.


Advertisement
Advertisement