लाहौर की जेल में बंद, मौत की सजा पाए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख ने कहा पाकिस्तान सरकार सरबजीत की दया याचिका पर गंभीरता से विचार कर रही है और उसे जल्द ही रिहा किया जा सकता है.
शेख ने बताया कि भारत द्वारा (पाकिस्तानी नागरिक) खलील चिश्ती को रिहा करने के बाद, मैंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के समक्ष नई दया याचिका दायर की थी और उम्मीद है कि वह इसे स्वीकार कर लेंगे.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने मुझसे कहा है कि वह सरबजीत की दया याचिका पर गंभीरता से विचार कर रही है और इसे लेकर हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए.