पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर के बाहरी इलाके में एक जनाजे को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में रविवार को 13 लोग मारे गए तथा 32 अन्य घायल हो गए. इस हमले में पाकिस्तान के एक वरिष्ठ नेता बाल-बाल बच गए.
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पेशावर के बदाभर इलाके में आत्मघाती हमलावर ने बम विस्फोट किया. बम विस्फोट से कुछ ही मिनट पहले खबर पख्तूनख्वा प्रांत के उपाध्यक्ष खुशदिल खान एक स्थानीय निवासी के जनाजे की नमाज में शामिल होकर कब्रिस्तान से निकले थे.
पेशावर के पुलिस प्रमुख इम्तियाज अल्ताफ ने संवाददाताओं को बताया कि तालिबान के मुखर विरोधी खान आत्मघाती हमलावर का निशाना थे लेकिन दस मिनट पहले ही उनके घटनास्थल से रवाना होने के चलते वह बाल-बाल बच गए.
लेडी रीडिंग अस्पताल में अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 13 शव और 32 घायलों को लाया गया है. कई घायलों की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि उन्हें आत्मघाती हमलावर की टांगें और सिर मिल गया है.
उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग आत्मघाती हमलावर की विस्फोटक जैकेट में बंधे बॉल बेयरिंग से पहुंची चोट का निशाना बने. बम इतना शक्तिशाली था कि इसमें कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर खोजबीन अभियान शुरू कर दिया है. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
बदाभर में तालिबान विरोधी एक मजबूत निजी मिलिशिया है जो आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का समर्थन करती है. यह पता नहीं चल पाया है कि जनाजे में कोई मिलिशिया नेता भी शामिल था या नहीं.
पिछले कुछ सप्ताह से खबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान तालिबान की हिंसक गतिविधियां बढ़ गयी हैं. दो फरवरी को इलाके में एक कार बम विस्फोट में नौ लोग मारे गए थे और 24 अन्य घायल हुए थे.
शुक्रवार को तालिबान प्रवक्ता ने चेतावनी दी थी कि यदि मारे गए अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के परिवार को रिहा नहीं किया गया तो आत्मघाती हमलावर देशभर में सुरक्षा बलों और सरकार के खिलाफ आत्मघाती हमले करेंगे.
गृह मंत्री रहमान मलिक ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रशासन ने लादेन की तीन विधवाओं पर देश में गैर कानूनी रूप से प्रवेश करने और रहने का मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया था कि लादेन की विधवाओं तथा उनके बच्चों को इस्लामाबाद में एक मकान में रखा गया है. लादेन पिछले साल मई में अमेरिकी बलों की कार्रवाई में ऐबटाबाद में मारा गया था.