पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के 600 छात्रों को महत्वपूर्ण संस्थाओं में विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है. समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान 2009 से पूर्ण वित्तपोषित छात्रवृत्ति दे रहा है.
इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों की अफगानिस्तान से इस्लामाबाद आने-जाने का व्यय, छात्रावास शुल्क, ट्यूशन शुल्क सहित अन्य व्यय को शामिल किया गया है. इस योजना के अंतर्गत पहले से ही 1500 अफगानी छात्र लाभान्वित हो रहे हैं.
पाकिस्तान सरकार औषधि, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक प्रशासन, कृषि, अर्थशास्त्र, प्राकृतिक विज्ञान एवं शिक्षण के क्षेत्र में छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है. पाकिस्तान की शिक्षण संस्थाओं से लगभग 30000 छात्र स्नातक की डिग्री ले चुके हैं.