scorecardresearch
 

तुगलकी फरमानों का लोकतंत्र में स्थान नहीं: चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि खाप पंचायतों के तालिबानी अंदाज में सुनाए गए फरमानों का लोकतांत्रिक समाज में कोई स्थान नहीं है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि खाप पंचायतों के तालिबानी अंदाज में सुनाए गए फरमानों का लोकतांत्रिक समाज में कोई स्थान नहीं है.

Advertisement

वह उत्तर प्रदेश के बागपत क्षेत्र में खाप पंचायत द्वारा दिए गए तुगलकी फरमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिसमें महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल करने, बाजार जाने या अकेले घूमने तथा प्रेम विवाह पर प्रतिबंध लगाया गया है.

चिदंबरम ने कहा, 'मैं राज्य सरकार से उम्मीद करता हूं कि वह कार्रवाई करे. ऐसे फरमानों का कोई कानूनी वजूद नहीं होता. राज्य प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह के फरमानों का उल्लंघन करने वालों को किसी तरह का नुकसान न हो.'

उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार, इस तरह के फरमानों या फतवा का लोकतांत्रिक समाज में कोई स्थान नहीं है. मैं नहीं समझता कि कोई यह कह सकता है कि कोई कैसे कपड़े पहने या कैसे रहे. यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक है.'

बागपत में असारा की पंचायत ने गुरुवार को यह फरमाना सुनाया था. पंचायत के सदस्यों ने फरमान सुनाने वाले अपने दो सदस्यों को गिरफ्तार करने वाले दो पुलिसकर्मियों की शुक्रवार को पिटाई भी कर दी.

Advertisement
Advertisement