scorecardresearch
 

सेना प्रमुखों से पूछताछ करेगी समिति, पर तारीख तय नहीं

सैन्य तैयारियों में कथित कमी पर संसदीय समिति तीनों सेना प्रमुखों से पूछताछ करेगी, लेकिन ऐसा 20 अप्रैल को नहीं किया जाएगा, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है.

Advertisement
X
जनरल वीके सिंह और रक्षा मंत्री एके एंटनी
जनरल वीके सिंह और रक्षा मंत्री एके एंटनी

Advertisement

सैन्य तैयारियों में कथित कमी पर संसदीय समिति तीनों सेना प्रमुखों से पूछताछ करेगी, लेकिन ऐसा 20 अप्रैल को नहीं किया जाएगा, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है.

रक्षा मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष सतपाल महाराज ने कहा कि हमने सेना प्रमुखों को 20 अप्रैल को नहीं बुलाया है, यह मीडिया का आंकलन है लेकिन हम उनके मूल्यवान विचार भविष्य में जानेंगे.

सूत्रों के अनुसार, समिति सभी सेना प्रमुखों को एक ही दिन बुलाना चाहती है, न कि अलग-अलग दिन. ऐसे में तीनों सेना प्रमुखों को समिति उसी दिन बुलाएगी, जब सभी को एक साथ समय हो.

सुरक्षा तैयारियों में खामी सम्बंधी रिपोर्ट को गम्भीरता से लेते हुए समिति ने नौ अप्रैल को तीनों सेना प्रमुखों को तलब करने का फैसला लिया था, ताकि युद्ध जैसी स्थिति में सेना की तैयारी को लेकर वास्तविक स्थिति स्पष्ट की जा सके लेकिन इसके लिए अब तक कोई तिथि तय नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement