राकांपा प्रमुख शरद पवार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा निवर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सम्मान में दिये गये रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए.
कृषि मंत्री के अलावा उनके पार्टी सहयोगी एवं भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल में भी रात्रिभोज में उपस्थित नहीं थे. रात्रिभोज में संप्रग के कई मंत्री मौजूद थे.
राष्ट्रपति चुनाव के बाद गुरूवार को पवार ने प्रधानमंत्री को यह संदेश भिजवाया था कि वह सरकार से बाहर होना चाहते हैं. संप्रग सरकार के कामकाज के तरीके को लेकर पार्टी के समक्ष तमाम तरह के मुद्दे हैं. राकांपा ने इस बात से इंकार किया कि पवार का मंत्रिमंडल में नंबर दो का दर्जा मौजूदा गतिरोध का कारण है.
आज दिन में राकांपा की कार्यकारिणी समिति में पार्टी प्रमुख द्वारा सरकार का साथ छोड़ने के लिए दिये गये प्रस्ताव पर चर्चा हुई बहरहाल, राकांपा ने यह स्पष्ट किया कि वह अंत तक संप्रग का साथ देगी.