राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह अपनी पार्टी के सहयोगी पी.ए. संगमा से अनुरोध करेंगे कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी वापस ले लें. उन्होंने उम्मीद जतायी कि संगमा पार्टी के रुख का पालन करेंगे.
संगमा की उम्मीदवारी के बारे में राकांपा के रुख के बारे में पूछने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे विश्वास है कि वह अपनी उम्मीदवारी वापस लेंगे और पार्टी के अनुरोध को सुनेंगे. वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने का कोई सवाल ही नहीं उठता.' पवार ने कहा कि संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति का चुनाव ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के सहयोग के बिना भी आराम से जीत जाएंगे.
बहरहाल उन्होंने उम्मीद जतायी कि ममता मुखर्जी का सहयोग करेंगी ताकि इस शीर्ष पद पर उनकी जीत हो सके. ऐसा होने पर पश्चिम बंगाल राज्य का सम्मान बढ़ेगा. उन्होंने कहा, 'यदि तृणमूल बाहर भी रहती है तो मुलायम सिंह यादव नीत सपा संप्रग उम्मीदवार का समर्थन करेगी. बसपा और कुछ अन्य छोटी पार्टियां भी मुखर्जी का समर्थन करेंगी. जादुई आंकड़े तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी.'