सलमान खान वाकई वांटेड हैं, ये एक बार फिर दिखाई दिया जयपुर में. जयपुर मैराथन के दौरान लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे थे सलमान खान. लेकिन सलमान को देखने के लिए लोगों की भीड़ मैराथन के रास्ते पर उमड़ पड़ी.
दौड़ का रास्ता ही बंद हो गया. यही नहीं मैराथन दौड़ने वाले भी सलमान खान को देखने के लिए रुक गए.
मैराथन के रास्ते पर भीड़ देखकर पुलिस वालों ने लोगों को समझाया. दो-चार हाथ भी लगाये लेकिन कोई भी मैराथन की दौड़ में शामिल नहीं हुआ. सलमान के दीवाने उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार थे. हारकर पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. खास बात ये है कि लाठीचार्ज के बावजूद ये हंगामा तभी बंद हुआ जब सलमान खान वहां से चले गए.