scorecardresearch
 

इंडिया टुडे सर्वेः राष्ट्रपति पद के लिए एपीजे अब्दुल कलाम पहली पसंद

इंडिया टुडे और आईपीएसओएस सर्वे में जानने की कोशिश की गयी कि देश में अपने अगले राष्ट्रपति को लेकर कैसी चाहत है.

Advertisement
X
एपीजे अब्दुल कलाम
एपीजे अब्दुल कलाम

इंडिया टुडे और आईपीएसओएस सर्वे में जानने की कोशिश की गयी कि देश में अपने अगले राष्ट्रपति को लेकर कैसी चाहत है.

Advertisement

पहले नंबर पर देश ने अपने अगले राष्ट्रपति के तौर पर एपीजे अब्दुल कलाम को चुना उन्हें 13.97 फीसदी लोगों का समर्थन मिला. दूसरे नंबर पर 10.24 फीसदी के साथ प्रणब मुखर्जी रहे. तीसरे नंबर पर 10.02 फीसदी मतों के साथ अन्ना हजारे.

चौथे नंबर पर मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रहे जिन्हें 9.68 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया. पांचवें नंबर पर मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रहे उन्हें 9.50 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है.

छठे नंबर पर मौजूदा रक्षामंत्री एके एंटनी रहे 9.05 फीसदी पसंद के साथ. सातवें नंबर पर देश पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा राज्यपाल शिवराज पाटिल रहे उन्हें 8.50 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

आठवें नंबर पर उद्योपति और सॉफ्टवेयर क्षेत्र के दिग्गज एनआर नारायणमूर्ति रहे इन्हें 8.34 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

नौवें नंबर पर नोबुल पुरस्कार विजेता और महान अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन रहे उन्हें 7.96 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

Advertisement

दसवें नंबर पर देश के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाड़िया रहे उन्हें 7.85 फीसदी लोगों ने पसंद किया. 11वीं पायदान पर उद्योपति रतन टाटा 7.82 फीसदी लोगों की पसंद रहे.

बारहवें नंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री और आकाली नेता प्रकाश सिंह बादल हैं जिन्हें 7.61 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

13वें नंबर पर मौजूदा लोकसभा स्पीकर मीराकुमार रहीं जिन्हें 7.24 फीसदी लोगों ने पसंद किया. 14 वें नंबर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रहे जिन्हें 7.24 फीसदी लोगों ने पसंद किया.

15वें नंबर पर रहे मेट्रोमैन ई श्रीधरन इन्हें 6.73 फीसदी लोगों ने अपना राष्ट्रपति बताया. आखिरी पायदान पर राजनेता और संस्कृतिविद कर्ण सिंह हैं जिन्हें 6.36 फीसदी लोगों ने बतौर राष्ट्रपति अपनी पसंद बताया.

इंडिया टुडे-आईपीएसओएस सर्वे प्रदेश की 28 राजधानियों में 18 से 60 उम्रवर्ग के लोगों के बीच 26 अप्रैल से 6 मई के बीच किया गया है.

कुल 5,639 लोगों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया है. सर्वे को राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया के मुताबिक ही संपादित किया गया है.

सर्वे में शामिल लोगों ने 16 के 16 लोगों को पसंद के मुताबिक अपना मत दिया है. इंडिया टुडे के ताजा अंक में इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement