scorecardresearch
 

पेट्रोल के दाम में 2 रुपये की कमी संभव

पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों पर देशभर में हाहाकार मचने के बाद अब आम आदमी के घावों पर मरहम लगाए जाने की संभावना है. पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी हो सकती है.

Advertisement
X
पेट्रोल के दाम में कमी संभव
पेट्रोल के दाम में कमी संभव

पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों पर देशभर में हाहाकार मचने के बाद अब आम आदमी के घावों पर मरहम लगाए जाने की संभावना है. पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कमी हो सकती है.

Advertisement

तेल कंपनियां 31 मई को तेल की कीमतों की समीक्षा करने जा रही हैं. अगर कच्‍चे तेल की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत में बढ़ोतरी नहीं होती है, तो पेट्रोल की कीमत कम हो सकती है. यानी, दाम में कमी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में‍ स्थिरता पर निर्भर है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पेट्रोल के दामों में 2 रुपये की कमी की घोषणा हो सकती है. एजेंसी के मुताबिक, भारत पेट्रोलियम के चेयरमैन ने कीमतों में कमी किए जाने की बात कही है.

गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत में अचानक करीब साढ़े 7 रुपये की बढ़ोतरी के खिलाफ आम जनता का आक्रोश उबाल पर है. जनता के साथ सियासी पार्टियां भी इस मुद्दे पर भुनाने के प्रयास में हैं. 31 मई को कई पार्टियों ने देशव्‍यापी बंद का भी ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement