पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ देशभर में कई दलों का भारत बंद चल रहा है. जगह जगह धरना प्रदर्शन के साथ ही ट्रेने और बसें रोकी जा रही हैं. कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन भी चल रहा है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एनडीए का बंद हिंसक रूप अख़्तियार कर चुका है. आंदोलन करने वाले लोग, शांतिपूर्ण प्रदर्शन से आगे बढ़कर पथराव और तोड़फोड़ के स्तर पर आ गए हैं. बसों को रोका जा रहा है, उन्हें तोड़ा जा रहा है. अंधेरी में प्रदर्शनकारियों ने एक बस के पहिए की हवा निकाल दी. मुलुंड में बेस्ट की बस के शीशे तोड़ दिए गए.
मुंबई के मुलुंड में भी बैलगाड़ी आंदोलन देखने को मिल रहा है. पेट्रोल की बढ़ी क़ीमतों के विरोध में उतरे कार्यकर्ता, बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.
जबकि बैंगलोर में भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बसों में आग लगा दी. बंद को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित. बैंगलोर शहर में शाम 6 बजे तक सरकारी बसें नहीं चलाने का फैसला किया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में भी भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है. मुंडका में रेलवे ट्रैक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, पटरी पर आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोकी बस. प्रदर्शनकारियों ने गोरखधाम एक्स्प्रेस को रोका इससे दिल्ली रोहतक रेल रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है.
पुरानी दिल्ली में भारत बंद की वजह से बाजारो में सन्नाटा पसरा हुआ है. बंद समर्थकों ने मेट्रो स्टेशन पर भी आवाजाही रोक दी है. मेट्रो स्टेशन के दरवाजे भी रोक दी गई है.दिल्ली के कई इलाकों में रास्ता जाम करने के लिए सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता. दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पेट्रोलियम मंत्री के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी. अक्षरधाम पर बीजेपी के प्रदर्शन से काफी लंबा ट्रैफ़िक जाम लग गया है जिससे नोएडा और दिल्ली के बीच आने जाने वालों की मुश्किल बढ़ गई हैं.
दक्षिण दिल्ली में एम्स के पास प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम. शालीमार बाग में भी ट्रैफ़िक थम सा गया है. उधर पश्चिम दिल्ली के मधुबन चौक और खजुरी ख़ास में भी बंद को ज़ोरदार समर्थन किया गया है. पूर्वी दिल्ली में विकास मार्ग पर पोस्टर बैनर लेकर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, सड़क पर लगाया जाम.
दिल्ली वालों के लिए बंद के साथ ही एक दूसरी मुसीबत सीएनजी के दाम बढ़ाने के खिलाफ ऑटो वाले भी हड़ताल के रूप में सामने आया है. राजधानी के विकास मार्ग पर ऑटो यूनियन ने सीएनजी के दाम बढ़ाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया.
चंडडीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस रोक दी है.
पेट्रोल की कीमत बढ़ाने के खिलाफ भारत बंद के दौरान पटना में जेडीयू ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पटरियों पर उतर गए हैं और पार्टी की महिला ब्रिगेड ने राजधानी एक्सप्रेस को रोक दिया है. जेडीयू की छात्र ईकाई भी पटना बंद कराने उतरी है. जगह जगह सरकार के खिलाफ और नीतीश के पक्ष में नारेबाजी हो रही है.
उत्तर प्रदेश में भारत बंद का कई शहरों में असर दिख रहा है. भारत बंद में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी भी शामिल है. इलाहाबाद में एसपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को निशाना बनाया. ट्रेन रोककर पटरी पर पीएम का फुतला फूंका, बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग. वाराणसी में एसपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर जाने वाली ट्रेन को आधे घंटे तक रोका.
उधर पश्चिम बंगाल में भी बंद का असर दिख रहा है. इस बंद का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध किया है. इसके बावजूद हुगली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ट्रेन रोक दी. कोलकाता की सड़कों पर सुबह होते ही उतर गए थे बीजेपी कार्यकर्ता. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जगह जगह मोर्चा निकाला गया और टायरों में आग लगाई गई. सिलीगुड़ी में बीजेपी कार्यकर्ता धरने प्रदर्शन पर बैठ गए हैं और सड़कों पर आवाजाही बंद कर दिया है. कोलकाता के मशहूर हावड़ा ब्रिज पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही दिख रही हैं.
पेट्रोल की कीमतों पर भारत बंद का चौतरफा असर दिख रहा है. ओडीशा की राजधानी भुवनेश्वर में एनडीए के बंद का असर दिख रहा है.
जम्मू में भी भारत बंद का असर, बंद कराने उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, उपद्रव रोकने के लिए पुलिस के जवान तैनात.
अहमदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्टॉक एक्सचेंज भी जबरन बंद करा दिया है. उधर छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी भारत बंद कराने उतरे बीजेपी कार्यकर्ता, भारत बंद का अब तक मिलाजुला असर.