scorecardresearch
 

पेट्रोल हुआ रिकॉर्ड मंहगा और पेट्रोल कारों पर बंपर छूट

पेट्रोल के दाम में अब तक की रिकॉर्ड 7.54 रुपये लीटर बढ़ोतरी किए जाने के एक दिन बाद मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंदै मोटर ने सीमित अवधि के लिए पेट्रोल कारों पर 50,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की.

Advertisement
X
मारुति अल्टो
मारुति अल्टो

पेट्रोल के दाम में अब तक की रिकॉर्ड 7.54 रुपये लीटर बढ़ोतरी किए जाने के एक दिन बाद मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंदै मोटर ने सीमित अवधि के लिए पेट्रोल कारों पर 50,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की.

Advertisement

जहां मारुति सुजुकी ने आल्टो पर 30,000 रुपये छूट की पेशकश की है, टाटा मोटर्स ने इंडिका और इंडिगो की पेट्रोल इंजन कारों पर 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है. हुंदै मोटर अपने सभी पेट्रोल मॉडल की कारों पर 3,000 रुपये तक छूट दे रही है.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंधकीय कार्यकारी अधिकारी (विपणन व बिक्री) मयंक पारीक ने बताया, ‘ईंधन के उंचे दाम के चलते हाल के महीनों में शुरुआती स्तर पर कारों की बिक्री प्रभावित हुई है.’

उन्होंने कहा, ‘आल्टो की बिक्री घट रही है और बिक्री बढ़ाने के लिए हम माह के अंत तक 30,000 रुपये तक की छूट की पेशकश करेंगे.

उन्होंने कहा कि आल्टो की औसत मासिक बिक्री घटकर 20,000-22,000 इकाइयों पर आ गई है जो बीते वित्त वर्ष में 25,000-28,000 इकाइयों की थी.

Advertisement
Advertisement