आईपीएल के बाद केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्ष समेत कई दल तैयार हैं और वजह है- कई नेताओं के फोन टैपिंग का खुलासा. नीतीश कुमार तो अपने फोन टैपिंग की बात सुनते ही आग बबूला हो गए.
सियासी जगत का कूल कुमार और इतने गुस्से में जिसने भी ये देखा दंग रह गया. जी हां, कूल कुमार के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतना गुस्से में शायद ही किसी ने देखा हो. क्योंकि नीतीश तो विरोधियों से भी हंसकर बात करने के लिए मशहूर हैं.
ये सारा मामला फोन टैपिंग का है. एक पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि देश के कई बड़े नेताओं के फोन टैप करवाये जा रहे हैं और फोन टैप करवाने का आरोप लगा है केंद्र की यूपीए सरकार पर.
नीतीश कुमार ने इस मसले पर आगबबूला होते हुए कहा, ‘मैं उन लोगों से जानना चाहूँगा कि आखिर मुझ जैसे व्यक्ति से क्या खतरा है जो इस तरह का फोन टैपिंग किया जा रहा है. क्या मैं देश के लिए खतरा हूँ आखिर क्यों वो लोग ऐसा कर रहे है. ये बहुत ही गलत बात है और अलोकतांत्रिक है.’ इस मामले को लेकर देश की सियासत भी गरमाई हुई है. लगता है कि नीतीश कुमार को फोन टैपिंग के बारे में पता था, इसीलिए इस मुद्दे पर सवाल होते ही वो आग-बबूला हो गए.