किंगफिशर एयरलाइन के कुछ पायलटों की हड़ताल के चलते सोमवार को एयरलाइन की मुंबई से रवाना होने वाली चार उड़ानों को रद्द कर दिया गया.
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि पायलटों के उपलब्ध नहीं होने के कारण उड़ानों को आज सुबह से ही रद्द किया गया है. जिन उड़ानों को रद्द किया गया उनमें मुंबई-चेन्नई, मुंबई-मैंगलोर और मुंबई-खजुराहो की उड़ानें शामिल हैं.
एयरलाइन के करीब 200 पायलट पिछले पांच महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण रविवार से हड़ताल पर हैं. हड़ताल करने वाले पायलटों में कैप्टन भी शामिल हैं. हड़ताल के कारण एयरलाइन को मजबूरन अपने एटीआर संचालन को रद्द करना पड़ा है.
किंगफिशर इस समय आठ एटीआर समेत केवल 15 विमानों को ही उड़ा रही है. धन की कमी के कारण इसके 15 विमान बेकार खड़े हैं. किंगफिशर के प्रवक्ता इस मामले में टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.
एयरलाइन के सूत्रों ने बताया था कि कैप्टन समेत 200 से अधिक पायलट हड़ताल पर हैं क्योंकि एयरलाइन एक बार फिर वेतन का भुगतान करने में विफल रही है. कर्मचारियों की इस मसले पर एयरलाइन के अध्यक्ष विजय माल्या के साथ बैठक हुई थी लेकिन वे वेतन भुगतान के मुद्दे पर कोई आश्वासन देने में विफल रहे और पायलटों ने काम बंद करने का फैसला किया.
उन्होंने बताया कि पायलटों, इंजीनियरों और केबिन क्रू समेत सभी कर्मचारियों की सोमवार को एक बैठक बुलायी गयी है जिसमें आगे की कार्रवाई का फैसला किया जाएगा.