scorecardresearch
 

एथलीट पिंकी का हुआ लिंग निर्धारण परीक्षण

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक का मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के एक अस्पताल में लिंग निर्धारण परीक्षण किया गया. पिंकी कथित बलात्कार और पुरुष होने के आरोप में फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

Advertisement
X
पिंकी प्रमाणिक
पिंकी प्रमाणिक

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक का मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के एक अस्पताल में लिंग निर्धारण परीक्षण किया गया. पिंकी कथित बलात्कार और पुरुष होने के आरोप में फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

Advertisement

बारासात अनुमंडलीय अस्पताल में गठित सात सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड ने पिंकी का परीक्षण किया. परीक्षण के बाद रिपोर्ट सुरक्षित रख ली गई जो बुधवार को सीलबंद लिफाफे में अदालत के समक्ष पेश की जाएगी.

उत्तरी 24 परगना जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुकांता सील ने बताया, 'सात सदस्यीय चिकित्सक दल ने पिंकी की कई तरह की जांच की. सभी रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में है जो अदालत को भेजी जाएगी. पिंकी के लिंग निर्धारण के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण परीक्षण जैसे क्रोमोजोम और हार्मोन संबंधी खून जांच किया जाना बाकी है.'

सील ने कहा, 'चूंकि जिला अस्पताल में इस तरह के महत्वपूर्ण परीक्षणों का इंतजाम नहीं है, इसलिए हमने यह मामला एसएसकेएम को सौंप दिया है जहां बुधवार को ये परीक्षण किए जाएंगे.'

चिकित्सक दल ने मंगलवार को ये परीक्षण अदालत के अधिकारियों की मौजूदगी में किए. पिंकी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था और शुक्रवार को अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Advertisement

पिंकी की लिव-इन पार्टनर ने आरोप लगाया था कि वह पुरुष है और उसने उसके साथ बलात्कार किया है. इस तलाकशुदा के मुताबिक पिंकी ने उसे शारीरिक यातना भी दी है.

गिरफ्तारी के बाद पिंकी को चिकित्सीय जांच के लिए एक निजी नर्सिग होम में ले जाया गया था जहां जांच रिपोर्ट में पता चला कि यह एथलीट वाकई पुरुष है. पिंकी ने हालांकि खुद को निर्दोष बताया है और उस पर लगाए गए आरोपों को एक साजिश करार दिया है.

पिंकी तीन वर्ष पूर्व एथलेटिक्स छोड़ चुकी है. उसने वर्ष 2006 में कतर के दोहा में हुए एशियाई खेलों में 4 गुणा 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था. उसी वर्ष ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को रजत पदक दिलाया था.

पूर्व रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर कार्यरत पिंकी को न्यायिक हिरासत में भेज दिए जाने के बाद रविवार को पद से निलम्बित किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement