पुरुषों की पत्रिका ‘प्लेबॉय’ अपनी प्रत्येक सामग्री को ऑनलाइन करने जा रही है.
हुघ हेफनेर द्वारा स्थापित ‘प्लेबॉय’ ने घोषणा की है कि वह पिछले 57 साल में प्रकाशित हुए सभी मुद्दों और लेखों को ‘आई डॉट प्लेबॉय डॉट कॉम’ के जरिए ऑनलाइन करने जा रही है.
इस नई सेवा के तहत दिसंबर, 1953 से शुरू हुई पत्रिका की अब तक की सारी सामग्री ऑनलाइन देखी जा सकेगी.
प्लेबॉय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आईप्लेबॉय प्रत्येक तस्वीर, साक्षात्कार, खोजी पत्रकारिता से संबंधित सामग्री, खबर, विज्ञापन और चित्र जो अब तक पत्रिका में नजर आए हैं, को दिखाएगी.’’