ऑल राउंडर इरफान पठान ने कहा है कि वह श्रीलंका दौरे पर मिलने वाले मौकों का पूरा फायदा उठाएंगे क्योंकि यह विश्व ट्वेंटी20 से पहले भारतीय क्रिकेटरों के लिए अच्छी तैयारी होगी. पठान को चोटिल आर. विनय कुमार की जगह श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
पठान ने श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'श्रीलंका में अभी खेलना फायदेमंद होगा क्योंकि ट्वेंटी20 विश्व कप भी वहीं खेला जाना है. इसलिए हमें हालात से सांमजस्य बिठाने का मौका मिलेगा. मुझे जो भी मौका मिलेगा, उसका पूरा फायदा उठाउंगा.' उन्होंने 18 सितंबर से सात अक्तूबर तक चलने वाले ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप में वेस्टइंडीज को प्रबल दावेदार बताया.
पठान ने कहा, 'मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज की टीम खतरनाक होगी. वे प्रबल दावेदार होंगे क्योंकि वे इस प्रारूप में अच्छा खेलते हैं.'