बाबा रामदेव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर करार प्रहार करते हुए कहा है कि सरकार के कारण ही पूरी दुनिया में भारत की साख को धक्का पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को सांसद बनाकर कांग्रेस अपनी साख बढ़ा रही है.
बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस को महज अपनी पार्टी की साख से मतलब है, देश की साख से नहीं. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न न देकर राज्यसभा भेजने के पीछे राजनीति है.
बाबा रामदेव ने साफ शब्दों में कहा, 'सचिन को सम्मान देना है, तो भारत रत्न दीजिए. हालांकि बाबा रामदेव ने कहा कि सांसद बनना पूरी तरह से सचिन का व्यक्तिगत मामला है.
देश की राजनीतिक व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार के बारे में कहा कि नोट के बदले एक सच्चाई बन चुकी है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार देश में काले धन की वापसी के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.
अन्ना हजारे के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे टीम अन्ना के साथ मिलकर आंदोलन चलाने को तैयार हैं.