scorecardresearch
 

देश में रीढ़ विहीन नेताओं की बाढ़: ममता

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट, फेसबुक पर कहा है कि देश में रीढ़ विहीन नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सोशल नेटवर्किंग साइट, फेसबुक पर कहा है कि देश में रीढ़ विहीन नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. ममता ने फेसबुक पर जारी अपने इस बयान में देश में बढ़ रहे इस रुझान के खिलाफ खड़े होने की युवाओं से आग्रह भी किया है.

Advertisement

ममता ने लिखा है, आजकल मुझे अचम्भा नहीं होता, जब मैं देखती हूं कि हमारे देश में तथाकथित रीढ़ विहीन नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. मेरी राय में इस पहलू पर शोध करने के लिए काफी सम्भावनाएं हैं.

ममता ने इस पोस्ट में लिखा है कि साहस और आदर्शों की कमी और जमीन से जुड़े आम लोगों के साथ कोई सम्‍बंध न होने के कारण, नेता कायर और कमजोर हो गए हैं, और आम आदमी से जुड़े मुद्दों को उठाने में डरते हैं.

ममता ने लिखा है, आइए हम खुद को आम आदमी के लिए समर्पित करें. मैं युवा पीढ़ी से आग्रह करती हूं कि वह जागे, लड़े और उठ खड़ी हो, और निर्भय होकर अपनी बात कहे. फेसबुक पर ममता के इस पोस्ट पर 200 प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं और 600 लोग इसे पसंद कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement