scorecardresearch
 

उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव प्रचार समाप्त

पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए तीन हफ्तों से चल रहा चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया. दोनों राज्‍यों में 30 जनवरी को मत डाले जाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

पंजाब और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए तीन हफ्तों से चल रहा चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया. दोनों राज्‍यों में 30 जनवरी को मत डाले जाएंगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, अरूण जेटली, राजनाथ सिंह, उमा भारती और बसपा प्रमुख मायावती ने पंजाब में में चुनाव प्रचार किया.

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल ने भी चुनाव प्रचार किए. इसके अलावा राज्य का दौरा कर टीम अन्ना के सदस्यों ने एक मजबूत लोकपाल के गठन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान के तहत किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में वोट नहीं डालने की अपील की.

फिल्मी कलाकारों में हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, राजेश खन्ना, किरण खेर और स्मृति ईरानी ने भी चुनाव प्रचार में भाग लिया. गायक गुरदास मान, क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू और मोहम्मद अजहरूद्दीन भी चुनाव प्रचार करते नजर आए.
वृंदा करात एवं सीताराम येचुरी सहित वाम एवं अन्य पार्टियों ने भी राज्य का दौरा किया. विधानसभा चुनाव के लिए 93 महिलाओं सहित कुल 1,078 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में करीब 1.76 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य में पांच मतदान केंद्र अत्यधिक संवेदनशील और 32 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं.

Advertisement

पंजाब पुलिस के कर्मियों के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बल की करीब 200 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके.
चुनाव प्रचार खत्म होते ही प्रत्याशी पैदल दर दर पहुंचे
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में पिछले करीब एक महीने से विधानसभा चुनावों के लिये हो रहे चुनाव प्रचार के अपराह्न पांच बजे समाप्त होते ही प्रत्याशियों ने घर घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान का आग्रह किया.

राज्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने बताया कि विधानसभा चुनावों के लिये आज अपराह्न ठीक पांच बजे प्रचार कार्य बंद करने का आदेश जारी किया गया और पूरे राज्य में प्रचार कार्य बंद हो गया.

उन्होंने कहा कि पांच बजे के बाद कहीं से भी प्रचार किये जाने की शिकायत मिलने पर संबधित प्रत्याशी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

राज्य में नयी सरकार चुनने के लिये आगामी 30 जनवरी को मतदान होगा जिसमें 788 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रानिक मशीनों में कैद हो जायेगा.

राज्य में पिछले करीब एक महीने से चुनावी गहमागहमी के बीच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के बाद से ही अपने समर्थन में जबर्दस्त ढंग से प्रचार किया जा रहा था.

रतूडी ने बताया कि मतदान से सम्बधित सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य में कुल 9744 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें 1794 को संवेदनशील तथा 1252 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. उन्होने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों के लिये पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदानकर्मियों की रवानगी की जा चुकी है. सभी मतदान स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की कमान भी संभाली जा चुकी है.

Advertisement

रतूडी ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिये दो हेलीकाप्टरों को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य में निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है. राज्य में अब तक अवैध ढंग से ले जाये जा रहे एक करोड 66 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.

उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य में 12777 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गयी है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान से संबधित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की जांच परख का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ज्योतिस्वरूप पांडेय ने कहा कि राज्य में चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये केन्द्र से मिले सुरक्षा बल की 75 कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है जिसमें अर्ध सैनिक बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा अन्य बल शामिल हैं. इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश से होमगार्ड के 10 हजार तथा हिमाचल से दो हजार जवान यहां पहुंचे हैं. पांडेय ने बताया कि इसके अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य पुलिस के बीस हजार जवानों को भी मतदान के लिये तैनात किया गया है. उत्तराखंड की सशस्त्र राज्य बल (पीएसी) की 25 कंपनियों को संवेदनशील तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में भेजा गया है.

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय दलों के नेताओं में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव राहुल गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती, केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, फिल्म अभिनेता राजबब्बर, शत्रुघ्न सिन्हा तथा अन्य ने धुंआधार प्रचार किया.

राज्य में तीन प्रमुख राष्ट्रीय दलों में भाजपा, कांग्रेस तथा बसपा ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे किये हैं . सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा जीत के भी दावे किये गये हालांकि अभी तक मतदाताओं की पूरी तरह से चुप्पी ने सभी दलों के नेताओं को पसोपेश में डाल रखा है.

Advertisement
Advertisement