टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक क्या मारा कि मॉडल पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई.
पूनम ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्वीटर के जरिए सहवाग को एक खास गिफ्ट देने का फैसला किया है. पूनम शाम चार बजे एक खास वीडियो अपलोड कर सहवाग को को तोहफा देंगी. पूनम ने ट्विटर पर लिखा है, ट्वीटहार्ट्स, डबल ट्रीट 219 नाम से नया वीडियो जल्द ही आपके सामने होगा. 2 मिनट 19 सेकंड का यह वीडियो 4 बजे दिखेगा. तो आप नजर बनाए रखिए.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में सहवाग ने बड़े ही विस्फोटक अंदाज में 219 रन ठोक डाले थे.