पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया की जीत के बने विराट कोहली को पूनम पांडे ने तोहफा दिया है. उन्होंने ट्विटर पर विराट की तारीफों के पुल बांधते हुए एक बेहद हॉट बिकिनी तस्वीर अपलोड की है.
फोटो के साथ पूनम के ट्वीट किया है कि वाट ए मैच, आई लव यू विराट कोहली. वेल प्लेड कोहली. आज तुमने हमें गौरवान्वित किया है. हम हमेशा इस विशेष पारी याद करेंगे.
टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार बने विराट की उन्होंने जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि हम इस तरह की महान जीत देने के लिए शुक्रिया कोहली. साथ ही उन्होंने ट्वीट किया है कि जैसे भगवान राम के लिए हनुमान, वैसे टीम इंडिया के लिए कोहली संकट मोचन हैं. पाकिस्तान वालो बुरा ना मानो कोहली है.
गौरतलब है कि पूनम इससे पहले टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दोहरा शतक जड़ने पर एक हॉट वीडियो और ऑस्ट्रेलिया में 28 फरवरी को श्रीलंका पर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर बिना बिकिनी के फोटो अपलोड कर चुकी है.
मालूम हो कि पूनम पांडे उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर अपने निर्वस्त्र होने की घोषणा की थी. इसके बाद उन्होंने नेट पर अपने बाथरूम में नहाते हुए वीडियो को अपलोड किया था. वहीं होली पर पूनम ने अपने फैंस को होली का गिफ्ट देते हुए अपनी कुछ सेक्सी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी.