scorecardresearch
 

लादेन के शयनकक्ष में लकड़ी के बक्से से पोर्न वीडियो मिले

अमेरिकी अभियान में मारे गए अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ऐबटाबाद स्थित ठिकाने से बरामद सामग्री में बड़ी मात्रा में पोर्न वीडियो मिले हैं.

Advertisement
X

अमेरिकी अभियान में मारे गए अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के ऐबटाबाद स्थित ठिकाने से बरामद सामग्री में बड़ी मात्रा में पोर्न वीडियो मिले हैं.

Advertisement

सीआईए की अगुवाई वाली इंटर एजेंसी टास्क फोर्स ने कहा कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन वीडियो को कौन देखता था. टास्क फोर्स ही लादेन के ठिकाने से बरामद सामग्री से जानकारियां जुटा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि लादेन के शयनकक्ष में एक लकड़ी के बक्से से पोर्न सामग्री और साथ ही इलेक्ट्रानिकली रिकार्ड किए वीडियो मिले हैं. लादेन इंटरनेट या टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करता था.

अमेरिकी सरकार द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में लादेन टीवी पर खुद को देखता हुआ नजर आ रहा है. इससे पता चलता है कि उस परिसर में वीडियो चलाए जा सकते थे.

Advertisement
Advertisement