scorecardresearch
 

मुलायम ने की योजना आयोग से मोंटेक को हटाने की मांग

समाजवादी पार्टी ने शहरों में प्रति व्यक्ति 28.65 रुपये खर्च के आधार पर गरीबी रेखा वाली रिपोर्ट तैयार करने के लिए मोंटेक सिंह अहलुवालिया को योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी ने शहरों में प्रति व्यक्ति 28.65 रुपये खर्च के आधार पर गरीबी रेखा वाली रिपोर्ट तैयार करने के लिए मोंटेक सिंह अहलुवालिया को योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है.

Advertisement

सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने संसद के बाहर संवाददाताओं से यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं क्योंकि वह आयोग के अध्यक्ष हैं. उन्हें उपाध्यक्ष को पद से हटाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि गरीबी पर योजना आयोग की रिपोर्ट सही नहीं है.

सपा नेता ने कहा, ‘यह पूरी तरह गलत है. उन्हें गांव और ग्रामीण जीवन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वे वातानुकूलित कमरों में रहते हैं और कुछ अखबार पढकर अपनी रिपोर्ट बनाते हैं.’ गरीबी पर योजना आयोग की रिपोर्ट पर लोकसभा में कार्यवाही भी बाधित हुई.

Advertisement
Advertisement